सच कहूँ तो
आखिर
डूबकर ही माना वह
डूबना चाह जो थी,
खार होकर भी
धधकता रहा उन गहराइयों में,
दमकता रहा कैनवास पर चटक रंगों - सा
न ख्याली न महज़
एकदम खालिस,
कहते हैं गुनहगार था
कविता कही थी उसने
बचाकर अपने कुछ बीज
बसा दी खुदा के दर पर असंख्य बस्तियां
कदाचित डूबना उसका, गुज़रना था
हमारा पार जाना
सच कहूँ तो ठहरना केवल ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें