ढेरों कविताएँ है
उसके पास
सूरज की बिखेरी कवितायेँ
कल समेट कर ले जायेगी
पूर्वया जिसे
हर जन्म में
बस यूँही
ऊँचा बना रहे
यह आकाश
और मैं
फसल - सा
पकता रहूँ
कटता रहूँ
शब्द बीज - सा
बूँद - बूँद
बिखरता रहूँ ।
उसके पास
सूरज की बिखेरी कवितायेँ
कल समेट कर ले जायेगी
पूर्वया जिसे
हर जन्म में
बस यूँही
ऊँचा बना रहे
यह आकाश
और मैं
फसल - सा
पकता रहूँ
कटता रहूँ
शब्द बीज - सा
बूँद - बूँद
बिखरता रहूँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें