गंध में
छिपा आवेग
आधे-अधूरों संग
रमण कर
चुपके-चुपके
परभाग
साबित होता है
भीतर - बाहर
शायद ही कोई
उस अदृश्य परिधि में
झांकना स्वीकार करता
परस्पर
अपने अपने
देव को बहला
अदल-बदल कर
अपनी बातें
कह- कहकर
किस्से-कहानी
असल विरासत के
अंदाजे लगा
चिपक जाता है
महामंत्र संग
अंतर्मन
आदिसर्ग
विकल्प का
गोपनीय सूत्र दे
कृतार्थ
समाधिस्थ फूलों को
पकता है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें