संगत लहर सी
अपनी ही लय में
निर्भय हो
धकेल देती
खड़ी दीवार को
मालूम पड़ता क्या कभी
हर रोज
पा - पाकर
अपने पग
नीचे उतरता है
वह चाँद
कभी पीर
कभी बैरागी
कभी आहें भर
दौड़ जाता
बचपन में
दीखता
पेड़ की तरह
उपस्थित
सचमुच
हाथों में लिए रंग
खडा रहता है
हर तट
तीर
पादुकाएँ
नीले घोडों की बागडोर
और
हरसिंगार की
प्रतीक्षा में
वाह अमित जी बहुत ही खूबसूरत रचना ...शब्दों का चयन और उपयोग...कमाल है...लिखते रहें..शुभकामना
जवाब देंहटाएं