ऐसी बात नहीं
अधिकार है तुम्हारा
संभावनाओं भरा अधिकार ,
देर - सबेर
क्या तुम किसी
इन्द्रधनुष को जन्म दोगी
कुलाचें भरता
सेब के बागों में उतरा
इन्द्रधनुष
मैं वचन देता हूँ
हम बाईबल की
कहानी नहीं दौहरायेंगे
इस बार
कठिन होगा
हमारा बूढ़ा होना
और
असंभव होंगी
वह अज्ञात
भविष्यवाणी भी ।
अधिकार है तुम्हारा
संभावनाओं भरा अधिकार ,
देर - सबेर
क्या तुम किसी
इन्द्रधनुष को जन्म दोगी
कुलाचें भरता
सेब के बागों में उतरा
इन्द्रधनुष
मैं वचन देता हूँ
हम बाईबल की
कहानी नहीं दौहरायेंगे
इस बार
कठिन होगा
हमारा बूढ़ा होना
और
असंभव होंगी
वह अज्ञात
भविष्यवाणी भी ।