सोमवार, 20 फ़रवरी 2012

उन्नत होने की आकांक्षा में

हमने देखा
सीख भी लिया
अपने आप - से
सचेत रहना।
अमरत्व की ओर
उन्नत होने की आकांक्षा में
किसी अन्योन्य क्रिया - सा
समय को काटना भी ।
धर्म के नाम पर
सदियों से दिए गए
कुछ काम
जैसा कि
सत् - असत का
लेनदेन ,
स्वयं को बिताने का ,
दुहने का पृथ्वी को ।
बातों ही बातों में
हमने सपने
स्तगित करना भी सीख लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें