सोमवार, 14 सितंबर 2009

चिरंतन श्यामल

चिरंतन
श्यामल
इतनी आकर्षक
कल्पनाओं से अधिक शक्तिशाली
ह्मूनसांग कि आस्था सी

क्या
यही होती
अविद्या पर विजय,
पारदर्शी पर्वतीय श्रंखलाएं
इक ब इक
सवालिया निशान गढ़ती हैं,
खड़े- खड़े खोल
अपनी गठरी
समतल अग्नि को
धधकाती

प्रवाहमान तरुणाई भी
अनगिनत पुष्पों में
डुबकियाँ लगा
एहतियातन
उस 
समरूप
कलंदर के
कलेवर
देखती है
चिरंतन 
श्यामल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें