सोमवार, 21 सितंबर 2009

रह रह कर गुज़र जाता

रह - रह कर
गुज़र जाता
सहसा
वर सुंदरी के स्वप्न सा
सब कुछ
भीतर ही भीतर

आखिर किसे
निर्बन्ध करती
स्वर्णमणि की परछाईं
पहचानता कौन
उपासनाओं को
बारम्बार कहता बुनता
रंगबिरंगा ताना-बाना
किसकी खातिर
अहाते तक रख्खे जाते कदम
किसके लिए
दोहराये जाते मंदस्वर
किसके माथे मढा जाता
एकांतिक आलिंगन

नहीं पकड़ में आता
रह रह कर गुज़र जाता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें