मंगलवार, 15 सितंबर 2009

महानिद्रा की प्यास

उसी आभा के
इर्दगिर्द
कभी पानी,
कभी कागज़,
कभी आलाम्बित,
कभी आश्वस्थ,
कभी अधर में तैरता
तो
कभी देवताओं के स्वप्न खेवता है,
किसी आज़माये नुस्खें सा
यहाँ वहाँ का उजाला
बटोर लेता,
परमपुरुष पुष्पदंत
कुछ खास अर्थों के साथ
तिनका तिनका
शून्यता का व्यूह बिलोह
विमोहित सृष्टि के
आदिम रिवाजों पर
नसीहत फरमाते हैं
हथेली भर धूप ले  
महानिद्रा की
प्यास
बुझाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें